दरभंगा, देशज टाइम्स – जिला समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में DM राजीव रौशन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
निर्माण कार्य जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा
बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education), ई-शिक्षा कोष (e-Shiksha Fund), शिक्षकों की उपस्थिति, पीएम पोषण योजना (Mid Day Meal), पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में नामांकन, यू-डायस (UDISE), सुरक्षित शनिवार (Safe Saturday) और निर्माण कार्य जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
शिक्षकों की उपस्थिति 100% अनिवार्य
DM ने सभी स्कूलों में निरीक्षण और ऑनलाइन उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेताया कि जो शिक्षक नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मध्यान भोजन बंद नहीं होना चाहिए
मिड-डे मील (Mid Day Meal) योजना को लेकर उन्होंने कहा, “चावल की कमी होने पर पास के स्कूल से चावल लेकर भी खाना बनवाएं, लेकिन भोजन किसी हाल में बंद नहीं होना चाहिए।“
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पर DM की सख्ती
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के सभी लंबित आवेदनों का जल्द सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए BEO, BWO और संस्थान स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
KGBV में नामांकन और सुविधाओं पर जोर
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 100% नामांकन कराने और सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर देने के निर्देश दिए गए। कम नामांकन पर BEO तारडीह, संचालक व वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा गया।
UDISE एंट्री में लापरवाही पर कार्रवाई
UDISE डाटा एंट्री में लापरवाही को लेकर दरभंगा नगर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान और बहेड़ी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन रोका गया है।
प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अवकाश से पूर्व अनुमति अनिवार्य
BEO के पद पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अवकाश पर जाने से पहले DEO और अपने विभाग से स्वीकृति लें।
28 मई तक चलेगा आयुष्मान कार्ड मेगा कैंप
28 मई 2025 तक जिले में आयुष्मान भारत कार्ड के लिए मेगा शिविर लगाया जाएगा। सभी विद्यालयों के माध्यम से पात्र बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार ठाकुर समेत सभी संबंधित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।