पटना | देशज टाइम्स क्राइम रिपोर्ट| पटना में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जब सुबह-सुबह घर में घुसकर अपराधियों ने पति-पत्नी और बेटी को गोली मार दी।
मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। यह सनसनी खेज घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की न्यू आरफाबाद कॉलोनी की है।
IG से लेकर थानेदार तक कर रहे थे रातभर गश्ती
सोमवार की रात पटना में IG, SSP, DSP और थानेदार गश्ती पर थे। क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन सुबह होते ही अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी।
कैसे हुआ हमला?
न्यू आरफाबाद कॉलोनी स्थित जटाही मंदिर के पास अपराधी एक घर में घुसे। घर में मौजूद रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और 19 वर्षीय बेटी को निशाना बनाया। तीनों को नजदीक से गोलियां मारी गईं।
दो की मौत, एक गंभीर
महालक्ष्मी और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पिता धनंजय मेहता को गंभीर हालत में NMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
पुलिस और FSL टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। FSL (Forensic Science Lab) और डॉग स्क्वॉड टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमला रंजिश में हुआ या लूटपाट का मामला है।
जनता में आक्रोश: “रात भर पेट्रोलिंग किसके लिए?”
लोग पूछ रहे हैं: “अगर पुलिस रात भर सड़कों पर थी, तो सुबह होते ही ऐसी वारदात कैसे हो गई?” कानून-व्यवस्था पर सीधा सवाल, विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। जब रातभर गश्ती चल रही थी, तो अपराधी बेखौफ कैसे? FSL और डॉग स्क्वॉड के बावजूद आरोपियों की पहचान कब तक? राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा आखिर क्यों फेल?