
बेनीपुर में चुनावी समर! बेनीपुर पंचायत उपचुनाव में बजा ढोलक, टेंपो, गेहूं-बाली की लड़ाई शुरू! मोती का माला, कलम-दवात और टेंपो के बीच कड़ा मुकाबला। रमोली में मुखिया पद की दिलचस्प जंग! बेनीपुर में कई पदों पर निर्विरोध चुनाव तय! जानिए किन उम्मीदवारों की हो चुकी है जीत। देखिए किसे मिला कौन सा चिन्ह। 9 जुलाई को होगा मतदान, 11 को आएंगे नतीजे! बेनीपुर उपचुनाव का पूरा शेड्यूल देखें@सतीश झा, देशज टाइम्स बेनीपुर,दरभंगा।
बेनीपुर में पंचायत उपचुनाव की सरगर्मी, रमोली में मुखिया पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में
बेनीपुर, दरभंगा, देशज टाइम्स | बेनीपुर प्रखंड के रमोली और मकरमपुर पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनाव चिन्हों का आवंटन हो चुका है, जिसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।
मुखिया पद के लिए मुकाबला हुआ दिलचस्प
रमोली पंचायत में मुखिया पद के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। उन्हें निम्नलिखित चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इसमें, उगन झा – मोती का माला, रोशन मिश्र – कलम-दवात, मनीष झा – ढोलक, बबीता देवी – टेंपो।
मकरमपुर पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड सदस्य पद के लिए दो उम्मीदवार
शीला देवी – गेहूं की बाली, सुनीता देवी – पीपल का पत्ता।
कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि दो वार्ड सदस्यों एवं चार पंच पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन आने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। यह उम्मीदवार हैं
रिंकू देवी – सझुआर पंचायत, वार्ड 9 (वार्ड सदस्य), सुनीता देवी – नवादा पंचायत, वार्ड 14 (वार्ड सदस्य), गणेश ठाकुर – सझुआर पंचायत, वार्ड 12 (पंच), सौखी राम – सझुआर पंचायत, वार्ड 13 (पंच), ममता देवी – पोहद्दी पंचायत, वार्ड 11 (पंच), आशा देवी – जरिसो पंचायत, वार्ड 6 (पंच)।
मतदान व मतगणना की तिथि
मतदान तिथि: 9 जुलाई 2025 (सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक)। मतगणना व परिणाम: 11 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे।