
पटना, देशज टाइम्स/पटना में दिनदहाड़ फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 3.62 लाख की लूट। पिस्टल के बल पर बदमाश फरार। बेऊर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात। जहां, दिनदहाड़ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से बंदूक की नोंक पर 3 लाख 62 हजार रुपये लूट लिए गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे।
मुख्य बिंदु एक नजर में:
भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 3.62 लाख की लूट। पिस्टल की नोंक पर बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात। विरोध करने पर कर्मियों को किया घायल। बेऊर थाना पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश। पढ़िए पूरी खबर
कैसे दिया लूट को अंजाम?
राजीव कुमार और शिवम नामक दो कर्मचारी कंपनी का 3.62 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया। जैसे ही कर्मचारी बैंक के पास पहुंचे, पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने उन्हें रोका। विरोध करने पर कर्मचारियों को पिस्टल के बट से मारा, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लूटकर अपराधी फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच तेज कर दी गई है।