
घनश्यामपुर सीओ पवन कुमार साह का इस्तीफा! सोशल मीडिया पर लिखा – “कभी-कभी कठोर फैसले लेने पड़ते हैं” | सरल, ईमानदार अधिकारी ने छोड़ी कुर्सी! दरभंगा से दिल्ली की उड़ान पर निकले पवन कुमार साह | अचानक इस्तीफे से प्रशासन में हलचल! पवन कुमार साह बोले – मैं पहले ही दे चुका था त्याग पत्र |@दरभंगा-घनश्यामपुर,देशज टाइम्स।
अचानक इस्तीफा देकर दरभंगा से दिल्ली रवाना
घनश्यामपुर के CO ने छोड़ा पद! दिल्ली में नए पद पर लेंगे योगदान, विदाई से पहले की इमोशनल पोस्ट वायरल | तीन दिन से तनाव में थे CO पवन साह, अचानक इस्तीफा देकर दरभंगा से दिल्ली रवाना | ईमानदार अधिकारी ने कहा अलविदा! CO साह का इस्तीफा प्रशासन के लिए बड़ा झटका | सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ विदाई! CO पवन कुमार साह अब बने वरिष्ठ लेखापरीक्षक ||@दरभंगा-घनश्यामपुर,देशज टाइम्स।
ईमानदार अधिकारी पवन कुमार साह ने दिया इस्तीफा, घनश्यामपुर सीओ पद से हटे
दरभंगा/घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। घनश्यामपुर अंचल के अंचलाधिकारी (Circle Officer) पवन कुमार साह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में निजी कारणों का हवाला दिया है। उनके अचानक लिए गए इस फैसले से प्रशासनिक हलके में हलचल मच गई है।
निजी कारणों से लिया बड़ा फैसला
सीओ पवन कुमार साह ने बताया कि उन्होंने 13 जुलाई 2023 को ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। अब वह 26 जून 2025 से नई दिल्ली स्थित महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय व्यय) कार्यालय में वरिष्ठ लेखापरीक्षक (Senior Auditor) के पद पर योगदान देने जा रहे हैं।
मूल रूप से मधुबनी के निवासी
पवन कुमार साह, मधुबनी जिले के लौकहा थाना अंतर्गत वासुदेवपुर गांव के निवासी हैं। वह वासुदेव साह के बड़े पुत्र हैं। शुक्रवार 27 जून को उन्होंने घनश्यामपुर के सरकारी आवास से दरभंगा आकर दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी।
सोशल मीडिया पर भावुक संदेश
यात्रा के दौरान उन्होंने दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया पर लिखा कि
“कभी-कभी जीवन में कठोर फैसले लेने पड़ते हैं।”
उनके इस संवेदनशील संदेश ने उनके समर्थकों और सहयोगियों को भावुक कर दिया।
तीन दिनों से तनाव में थे अधिकारी
राजस्व कर्मचारियों के अनुसार, पवन कुमार साह एक सरल, मधुर स्वभाव और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले तीन दिनों से तनाव में थे। उनके इस्तीफे के बाद अंचल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो गया है।
जनप्रतिनिधियों में मची हलचल
सीओ के इस्तीफे की खबर से घनश्यामपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हैरान हैं।लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एक ईमानदार और समर्पित अधिकारी का यूं अचानक चले जाना प्रशासनिक नुकसान है।