
बॉस गैंग का भंडाफोड़! दरभंगा से दिल्ली तक जुड़ा था साइबर फ्रॉड गैंग! 10 लाख कैश, राइफल-पिस्टल और SSB जवान गिरफ्तार| मोतीहारी में बड़ी कार्रवाई! SSB जवान समेत दो गिरफ्तार, घर से निकली राइफल और नोटों की मशीन|@मोतिहारी,देशज टाइम्स
साइबर ठगी में सेना का जवान निकला मास्टरमाइंड
बॉस गैंग के ठिकाने पर छापेमारी, 10 लाख कैश और हथियार बरामद – SSB जवान निकला मास्टरमाइंड?| साइबर ठगी में सेना का जवान! बॉस गैंग के दो शातिर धराए, हथियार और कैश से भरा घर मिला| पिस्टल, राइफल, नोट गिनने की मशीन – बॉस गैंग की साजिश का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार| एसएसबी 47वीं बटालियन में कार्यरत एक SSB जवान से लेकर साइबर कैफे तक! USDT खरीदने वाला अंतरराज्यीय गिरोह दबोचा गया@मोतिहारी,देशज टाइम्स
मुख्य तथ्य एक नजर:बॉस गिरोह से जुड़ी कई जानकारियां पुलिस के हाथ
10 लाख कैश, हथियार, नोट गिनने की मशीन बरामद| एसएसबी जवान की संलिप्तता से हड़कंप| बॉस गिरोह से जुड़ी कई जानकारियां पुलिस के हाथ | USDT क्रिप्टो करेंसी का साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल| दो गिरफ्तार, दो फरार – लगातार छापेमारी जारी|@मोतिहारी,देशज टाइम्स
साइबर फ्रॉड के अंतरराज्यीय “बॉस गिरोह” के दो शातिर गिरफ्तार, एसएसबी का जवान भी शामिल
मोतिहारी,देशज टाइम्स। जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग “बॉस गिरोह” के दो और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एसएसबी 47वीं बटालियन का एक हवलदार पंकज कुमार पांडे भी शामिल है, जिससे पुलिस को कई हथियार और भारी नकदी बरामद हुई है।
10 लाख कैश, पिस्टल-राइफल, और नोट गिनने की मशीन जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नकद, नोट गिनने की मशीन, एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, पासबुक, एटीएम कार्ड, और चेक बुक सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियाँ बरामद की हैं।
एसएसबी जवान और रमना निवासी गिरफ्तार, दो फरार
गिरफ्तार आरोपी: मो. जावेद – निवासी मिसकॉट मोहल्ला, नगर थाना क्षेत्र। पंकज कुमार पांडे – एसएसबी 47वीं वाहिनी, निवासी अंबिकानगर, बंजरिया थाना क्षेत्र। फरार आरोपी: अविनेश कुमार – साइबर कैफे संचालक। दयाशंकर – बॉस गिरोह का मुख्य नामजद आरोपी।
BOSS गिरोह पर जारी स्ट्राइक में 02 गिरफ्तार, साथ ही भरी मात्रा में कैश, मशीन, पिस्टल, रायफल एवं अन्य चीजे बरामद हुई है |
.
.@bihar_police @IPRDBihar @BiharHomeDept @Dm_Motihari #Bihar #motihari #champaran#HainTaiyaarHum pic.twitter.com/FuVtvQRPnE— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) June 27, 2025
गैंग के जरिए USDT खरीद-फरोख्त का भी खुलासा
डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि गिरफ्तारी बॉस गिरोह के मिडिलमैन सुरेंद्र प्रसाद के बयान के आधार पर हुई। पूछताछ में आरोपियों ने USDT (क्रिप्टो करेंसी) की अवैध खरीद की बात स्वीकारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
गैंग के जरिए USDT खरीद-फरोख्त का भी खुलासा
डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहों पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो. जावेद, बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।
राइफल, पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, चेक बुक,पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत कई चीजें बरामद
पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है, जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन, कई चेक बुक,पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।
दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद आरोपी दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे। इन लोगों ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है। इनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है। इनका कनेक्शन दरभंगा से लेकर दिल्ली तक की जांच की जा रही है।
हथियारों का सत्यापन जारी, साइबर फ्रॉड केस में मिले कई अहम सुराग
बरामद हथियारों का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है। केस संख्या 92/25 (आईटी एक्ट के तहत दर्ज) मामले में यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई।