
विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और भविष्य की उम्मीदों से जुड़ी है — यह उम्मीद, जो जगाती हैं “उड़ान”, “सपना”, “तेजी से तैयारी” जहां मिलेगा दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा। 50 एकड़ भूमि, लॉजिस्टिक्स प्लान, यही हैं दरभंगा के युवा जोश के कर्त्तव्यनिष्ठ डीएम कौशल कुमार@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जमीन का निरीक्षण
दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जमीन का निरीक्षण! DM ने तेज की तैयारी| अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर! DM ने जमीन का किया स्थल निरीक्षण| दरभंगा से उड़ान अब इंटरनेशनल! DM ने 50 एकड़ नई जमीन का किया निरीक्षण| इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सपना होगा सच? DM ने जमीन का लिया जायजा, शुरू हुई तैयारी|@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा इंटरनेशनल दर्जा?
दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा इंटरनेशनल दर्जा? DM का बड़ा कदम सामने आया|50 एकड़ और जमीन की तलाश! दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने की कवायद शुरू| दरभंगा से अब विदेश की उड़ान? डीएम ने जमीन पर जाकर खुद किया निरीक्षण@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा हवाई अड्डा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में बड़ी पहल
✈ दरभंगा हवाई अड्डा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में बड़ी पहल। डीएम कौशल कुमार ने अधिगृहीत जमीन का निरीक्षण किया। ग्रामीण सड़क के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्देश। एयरपोर्ट लॉजिस्टिक्स के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि का स्थल भ्रमण
दरभंगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तैयारी तेज़, डीएम ने अधिगृहीत जमीन का किया भौतिक निरीक्षण
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) के रूप में विकसित करने की दिशा में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शनिवार को अधिगृहीत की गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ज़मीन की स्थिति, मौजूदा सड़क मार्ग और लॉजिस्टिक्स की संभावनाओं का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया।
वैकल्पिक सड़क निर्माण का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अधिगृहीत भूमि से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क के विकल्प के रूप में नई सड़क शीघ्र बनाई जाए। इसके लिए उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को आपसी समन्वय कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
50 एकड़ अतिरिक्त भूमि के लिए भी हुआ स्थल भ्रमण
हवाई अड्डे के लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को और मज़बूत करने के लिए, अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि की चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने संभावनाओं का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
बालेश्वर प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।