
दरभंगा में SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! दरभंगा पुलिस का –रातभर स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन –– अपराधियों की धरपकड़ से लेकर नशा तस्करी तक बड़ा खुलासा! कई गिरफ्तार, ड्रग्स और हथियार भी बरामद। बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस या शराब? दरभंगा में सड़क पर ही होगी कार्रवाई – जानिए नया नियम।@दरभंगा,देशज टाइम्स
कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं बनी पुलिस का निशाना? दरभंगा में हजारों वाहनों की हुई तलाशी!
SSP जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में दरभंगा में चला मेगा वाहन चेकिंग अभियान। दरभंगा में नाके पर लगी पुलिस की फौज – बिना दस्तावेज़ चलाया तो सीधे चालान या जेल! – किसे मिली सजा, कौन पकड़ा गया? कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं बनी पुलिस का निशाना? दरभंगा में हजारों वाहनों की हुई तलाशी!शराब, हथियार या ड्रग्स? SSP के आदेश पर दरभंगा में शुरू हुई हर वाहन की चेकिंग!@दरभंगा,देशज टाइम्स
मुख्य बिंदु: दरभंगा में बढ़ी कानून-व्यवस्था की निगरानी
SSP दरभंगा जगुनाथ रेड्डी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान। फरार अपराधियों की तलाश, शराब-हथियार की बरामदगी। बिना हेलमेट, अवैध दस्तावेज के वाहनों पर जुर्माना। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्ती। जिले में बढ़ी कानून-व्यवस्था की निगरानी
दरभंगा में चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान, SSP के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई
दरभंगा, प्रभास रंजन/देशज टाइम्स। अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जगन्नाथ रेड्डी के नेतृत्व में दरभंगा जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस समकालीन अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, और थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रखा गया।
अभियान का मकसद क्या था? Good Question :
अपराधियों की गिरफ्तारी विशेषकर गंभीर मामलों में फरार/वांछित अभियुक्तों की धरपकड़। अवैध हथियार, मादक पदार्थ व शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई।यातायात नियमों का उल्लंघन रोकना – जैसे बिना हेलमेट, बिना वैध दस्तावेज वाहन चलाना। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना है।
जांच की प्रक्रिया:
सभी दोपहिया, चारपहिया और व्यावसायिक वाहनों की डिक्की, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, और वाहन में मौजूद सामग्री की गहन जांच की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर स्पॉट फाइन और विधिक कार्रवाई की गई। अवैध हथियार, नकदी और शराब मिलने पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
नगर व ग्रामीण पुलिस रही मुस्तैद
नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री आलोक और सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता के साथ सड़कों पर तैनात किया गया। अभियान के दौरान सघन गश्ती, नाके की घेराबंदी, और लॉ एंड ऑर्डर की निगरानी जारी रही।