
केवटी में नल जल योजना के निरीक्षण पर पहुंचे JE, मुखिया पुत्र ने की मारपीट –बाइक पर उठाकर ले गया घर, फिर गाली-गलौज और मारपीट – JE का गंभीर आरोप मुखिया पुत्र पर एससी/एसटी केस दर्ज।@केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स।
– ‘मुखिया पुत्र ने सरकारी ड्यूटी में रोका, पीटा और जातिवाचक शब्द कहे’
JE ने लगाया जातिसूचक गाली और मारपीट का आरोप। सरकारी काम में बाधा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग – JE ने कहा ‘बेटा नहीं गुंडा है मुखिया का’। JE को बाइक पर उठाकर घर ले गया, दी जातीय गाली – JE ने दर्ज कराई एफआईआर, कहा – ‘मुखिया पुत्र ने सरकारी ड्यूटी में रोका, पीटा और जातिवाचक शब्द कहे’। दरभंगा में सियासी हलचल@केवटी-दरभंगा-देशज टाइम्स।
दरभंगा में जेई के साथ मारपीट और गाली-गलौज, मुखिया पुत्र पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज
केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। अलीनगर प्रखंड के पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता (JE) राजेश कुमार पासवान ने वनसारा पंचायत के मुखिया संजय झा के पुत्र शुभम झा के खिलाफ SC/ST एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह मामला रविवार को दर्ज किया गया।
निरीक्षण के दौरान हुआ दुर्व्यवहार
कनीय अभियंता ने बताया कि वे शनिवार को विभागीय निर्देश पर भरतपुर गांव में नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) करने अपने सहकर्मी दिव्या शेखर के साथ पहुंचे थे।
इस दौरान शुभम झा द्वारा कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर शुभम अपने घर ले गया, जहां मारपीट की गई और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
पुलिस पहुंची मौके पर, JE को कराया गया भर्ती
मामले की सूचना मिलने पर केवटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीएचईडी कर्मियों को मुक्त कराकर सुरक्षित थाना लाया। बाद में राजेश कुमार पासवान को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
पुलिस जांच जारी, होगी बड़ी कार्रवाई
केवटी थाना के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।