6 जुलाई को मोहर्रम, जाले में शांति समिति की बैठक – अफवाह और राजनीति से बचने की अपील।डीजे पर बैन, विदेशी झंडों पर रोक! मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन का सख्त संदेश। SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन बोले – दूसरे देशों का झंडा गैरकानूनी, प्राथमिक उपचार जरूरी@जाले(दरभंगा), देशज टाइम्स
जाले में मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, जुलूस में डीजे और विदेशी झंडे पर रहेगा प्रतिबंध
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सीओ वत्सांक ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने किया।
एसडीपीओ सदर टू शुभेंद्र कुमार सुमन ने कहा
एसडीपीओ सदर टू शुभेंद्र कुमार सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा कि मोहर्रम जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैनर-पोस्टर के साथ किसी भी विदेशी झंडे का प्रदर्शन गैरकानूनी माना जाएगा। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हर कमेटी को जुलूस में करनी होगी।
सभी समुदायों से सहयोग की अपील
प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। पुलिस निरीक्षक कमतौल सुरेश कुमार राम ने कहा:
“असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों और हुड़दंगियों से सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
राजनीति से दूर रहकर मनाएं पर्व
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने प्रशासनिक गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता ने आग्रह किया कि:
“पर्व को राजनीतिक रंग देने से बचें, यह आस्था और श्रद्धा का पर्व है।”
कमेटियों ने लिया संकल्प
बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वे सरकारी निर्देशों के अनुरूप पर्व मनाएंगे और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोगों में ये रहे शामिल
वली इमाम बेग चमचम (जदयू नेता), अतहर इमाम बेग, संजीव सिंह, रतन मेहता, राजा राम पटेल, उप मुख्य पार्षद शमशाद खान, दिग्विजय नारायण सिंह, मोहम्मद ताज समेत अन्य।