कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
श्रावणी मेला की तैयारी शुरू, बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक में लिए गए अहम निर्णय
बुधवार को न्यास कार्यालय में नवगठित न्यास समिति की पहली बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बिरौल एसडीओ शशांक राज ने की। बैठक में श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई।
एक नजर:नवगठित न्यास समिति की पहली बैठक
नवगठित न्यास समिति की पहली बैठक आयोजित। श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर निर्णय। महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा का सुझाव। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल और शौचालय व्यवस्था पर जोर। न्यास समिति के सदस्यों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया।
श्रद्धालुओं को मिलेगी हर सुविधा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाएगी। तैयारी को युद्ध स्तर पर शुरू करने का निर्णय हुआ। समिति के सदस्य मणिकांत झा ने सुझाव दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो। महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो। शिवगंगा घाट पर कपड़े बदलने के लिए विशेष वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं।
नवगठित समिति का सम्मान समारोह
इस अवसर पर न्यास कर्मियों की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यों को पाग व चादर भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख सदस्य:
शशांक राज, अध्यक्ष व बिरौल एसडीओ प्रभाकर तिवारी, उपाध्यक्ष व बिरौल एसडीपीओ, गोपाल पासवान, अंचलाधिकारी, गोपाल नारायण चौधरी, सचिव, मणिकांत झा, सदस्य, कविता कुमारी, सदस्य, शंकर चौपाल, सदस्य, रविन्द्र कुमार चौधरी, सदस्य।