BIG NEWS DARBHANGA| Crime News | Delhi More Firing |दरभंगा बस स्टैंड पर दिनदहाड़े गोलियों की बौछार! वर्चस्व की जंग में सनसनी। तीन बाइक, चार गोलियां और पूरे शहर में दहशत! दरभंगा बस स्टैंड बना रणभूमि। 1.70 करोड़ की बंदोबस्ती, गोलियों से जवाब! दरभंगा में वर्चस्व की खूनी साजिश?@देशज टाइम्स, दरभंगा।
दरभंगा में दिनदहाड़े दहशत का तांडव – CCTV जांच शुरू
वर्चस्व की लड़ाई या प्रशासन की चूक? दरभंगा बस स्टैंड पर खुलेआम फायरिंग से हड़कंप।फायरिंग से कांपे दुकानदार, दरभंगा में दिनदहाड़े दहशत का तांडव – CCTV जांच शुरू। दरभंगा LIVE: फायरिंग के पीछे कौन? पुलिस बोली – जल्द होगा खुलासा, CCTV से पकड़ेंगे।@देशज टाइम्स, दरभंगा।
दरभंगा बस स्टैंड पर दिनदहाड़े फायरिंग, वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में टकराव
दरभंगा, देशज टाइम्स | Breaking Crime News | Delhi More Firing: शनिवार को दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बुचामन मोड़ के समीप चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
फायरिंग से फैली दहशत, दुकानें बंद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें तत्काल बंद कर दीं। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोलियों का खोखा (empty cartridge) बरामद किया है।
पुरानी ठेकेदारी बनाम नई बंदोबस्ती बना विवाद की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे बस स्टैंड की नई बंदोबस्ती है। तीन दिन पहले बस स्टैंड की ठेकेदारी ₹1.70 करोड़ में एक नए ठेकेदार को सौंपी गई, जिससे पुराने ठेकेदारों में आक्रोश था। प्रारंभिक जांच में इसे ही वर्चस्व की लड़ाई का कारण माना जा रहा है।
प्रशासन को पहले से थी सूचना, फिर भी अपराधी निकले हावी
ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट रामबाबू साह ने बताया कि प्रशासन को पहले से ही तनाव की आशंका थी। इसी कारण पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। बावजूद इसके, अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। सदर थाना पुलिस ने बताया कि गश्ती दल मौके पर मौजूद था, लेकिन अपराधियों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया।
CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान की कोशिश
सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। हालांकि, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।