कौओं की लड़ाई से ट्रेन 3 घंटे लेट! मधुबनी में अजीबोगरीब हादसा। कौए भिड़े, तार टूटा, ट्रेन रुक गई! जानकी एक्सप्रेस 3 घंटे खड़ी रही। कौओं ने उड़ा दी रेलवे की नींद! हाई टेंशन तार तोड़ा, यात्रियों का टाइम बर्बाद।@मधुबनी,देशज टाइम्स।
अजीब हादसा: कौए लड़ते रहे, ट्रेन थमती रही – 3 घंटे बाद!
ट्रेन नहीं रुकी इंसान से, रुकी कौओं से! मधुबनी में बर्ड फाइट बना ब्रेक डाउन की वजह। कौओं की वजह से 6 ट्रेनें लेट! बिहार के इस स्टेशन पर सब हैरान। रेलवे को चकमा दे गए दो कौए! हाई टेंशन तार तोड़ दिया, यात्री हुए परेशान। अजीब हादसा: कौए लड़ते रहे, ट्रेन थमती रही – 3 घंटे बाद खुली राहत की राह@मधुबनी,देशज टाइम्स।
“कौओं की लड़ाई ने रोक दी ट्रेन!” मधुबनी में हाईटेंशन ड्रामा, 3 घंटे 40 मिनट तक अटकी जानकी एक्सप्रेस
मधुबनी, देशज टाइम्स | Weird News Bihar – क्या आपने कभी सोचा है कि दो कौओं की लड़ाई से ट्रेन रुक सकती है? जी हां, जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस को रुकना पड़ा पूरे 3 घंटे 40 मिनट तक — और वजह थी दो कौओं की टक्कर!
कैसे हुआ हादसा?
सुबह के वक्त खजौली स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास, दो कौवे आपस में लड़ते हुए रेलवे के हाई टेंशन तार से टकरा गए। टकराव इतना जोरदार था कि ब्रैकेट टूट गया और तार जमीन पर गिर पड़ा। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई और ट्रेन को वहीं इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा।
3 घंटे 40 मिनट का इंतजार, आधा दर्जन ट्रेनें लेट
जानकी एक्सप्रेस को रोके जाने के साथ ही खजौली-जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर अफरा-तफरी मच गई। सुबह 5:10 से लेकर 8:40 बजे तक ट्रेनें रुकी रहीं। कई यात्रियों को नौकरी, परीक्षा और जरूरी कामों में देरी का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंची टीम, टीआरडी ने किया सुधार
सकरी से पहुंची रेलवे की टीआरडी टीम ने हाई टेंशन तार को फौरन ठीक किया।इसके बाद 8:40 बजे जानकी एक्सप्रेस ने दोबारा रफ्तार पकड़ी और मनिहारी के लिए रवाना हुई।
रेल विभाग की सफाई
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया:
“ब्रैकेट टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जिससे ट्रेन परिचालन बंद करना पड़ा। कौओं की टक्कर असामान्य थी, पर व्यवस्था बहाल कर दी गई है।”
यह भी जानिए (Fun Corner)
कौओं को अब रेलवे ट्रैक से दूर रखने की योजना पर विचार नहीं हो रहा है – मगर Twitter पर लोग पूछ रहे हैं,
“अब कौवों को ट्रैफिक चालान मिलेगा क्या?“