दरभंगा, देशज टाइम्स। मुख्य कोच एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के महासचिव मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में दरभंगा की कराटे टीम ने पटना में 6 जुलाई को आयोजित एक दिवसीय बिहार इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य) जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
मुख्य कोच एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के महासचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि इनमें प्रेयांश, युवराज आदर्श ने स्वर्ण पदक, जिया राज, काशिश राज, कुमारी दीक्षा एवं अंश साह ने रजत पदक व स्वाति कुमारी, श्लोका रोशन एवं श्रेयस ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता बिहार सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जो स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार से मान्यता प्राप्त है।
कोच मुकेश मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मसमर्पण को देते हुए कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक अनुभव प्रदान करती हैं।”
इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के अध्यक्ष राजीव रंजन,मुख्य सलाहकार डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभिषेक गुप्ता तथा शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम ने पंकज कांबली, महासचिव, ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन एवं स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार, के निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।