मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ गांव स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। नकाबपोश अपराधियों ने चाकू की नोक पर बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक नकदी लूट ली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।@दीपक कुमार, गायघाट, देशज टाइम्स।
चाकू की नोक पर लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नकाब पहनकर बैंक में घुसे और कर्मचारियों और मौजूद ग्राहकों को चाकू दिखाकर डराया-धमकाया। इसके बाद कैश काउंटर से बड़ी रकम लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गायघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों और बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
बैंक प्रबंधन और ग्रामीणों में दहशत
इस दुर्धष लूटकांड के बाद बैंक कर्मचारियों और इलाके के ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना गहराई है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बैंक में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है, न ही गनमैन की तैनाती थी और ना ही कोई अलार्म सिस्टम।