
दरभंगा में मोहर्रम की रात दरोगा पर चाकू से हमला मामले में पुलिस का एक्शन तेज है।! दरोगा पर कई बार चाकू से वार।, टायर जलाकर सड़क जाम – ड्रोन से हुई पहचान।मुन्नी खातून गैंग का आतंक! दरोगा पर हमला, सड़क पर बवाल, कई गिरफ्तार।नशे में रब्बानी ने दरोगा पर चाकू से किया वार! जाम, रोड़ेबाजी, और गिरफ्तारी। चाकू, शराब, और सड़क जाम! मुन्नी खातून गैंग के 20 पर केस, दरभंगा में उथल-पुथल।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
Attack on Police Officer in Laheriasarai | दरभंगा में दरोगा पर चाकू से हमला, सड़क जाम और पथराव करने वालों पर FIR
Bullet Points: ड्रोन कैमरे से 25+ प्रदर्शनकारियों की पहचान, FIR
मोहर्रम के दौरान नशे में आरोपी रब्बानी ने दरोगा पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, थाने पर परिजनों ने हंगामा किया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध, पुलिस पर रोड़ेबाजी। ड्रोन कैमरे से 25+ प्रदर्शनकारियों की पहचान, FIR दर्ज। मुन्नी खातून गिरोह पर गंभीर आपराधिक गतिविधियों का आरोप। थानाध्यक्ष पर हमले के प्रयास को पुलिस ने बहादुरी से टाला।@देशज टाइम्स,दरभंगा।
दरोगा अमित कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला, बवाल के बाद अब लहेरियासराय पुलिस का सख्त और तेज एक्शन
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र में शनिवार रात मोहर्रम पर्व के दौरान हुए बवाल ने गंभीर रूप ले लिया जब दरोगा अमित कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले की घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया। सड़क जाम, पथराव और टायर जलाकर विरोध करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नशे में धुत आरोपी ने दरोगा पर किया चाकू से वार
शनिवार रात मो रब्बानी, जो कि मो मुन्ना का पुत्र है, नशे की हालत में मोहल्ले के लोगों को परेशान कर रहा था। दरोगा अमित कुमार ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उस पर चाकू से कई बार हमला कर दिया गया। सौभाग्यवश, अन्य पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण चाकू छीन लिया गया और दरोगा बाल-बाल बचे।
थाने पर हंगामा, फिर सड़क पर प्रदर्शन
आरोपी रब्बानी की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसके परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। इनमें शामिल थे – रब्बानी की मां जन्नत खातून, बड़ी बहन नाजमीन खातून, छोटी बहन ताजमीन, चचेरा भाई सरफराज, चचेरी बहन मदीना। पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर भेजा, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।
पथराव और ड्रोन से पहचान
सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। ड्रोन कैमरा की मदद से प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई। इन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें, मुन्नी खातून उर्फ जुबेरिया खातून, रूही खातून उर्फ रिजवाना खातून, भोली खातून उर्फ साविया खातून, मो वसीम उर्फ राजा, रमुलिया खातून समेत 20 अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उनके आवेदन पर इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुन्नी खातून का आपराधिक गिरोह सक्रिय
थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, मुन्नी खातून चोरी, सेंधमारी, शराब और नशीली दवा कारोबार में संलिप्त है। इसके खिलाफ दर्ज मामले, लहेरियासराय थाना कांड संख्या – 329/18, 182/25, 188/25, 36/19, 408/2, 137/25, बहादुरपुर थाना कांड संख्या – 297/19 शामिल हैं।