
दरभंगा में गल्ला चोरी करता पकड़ा गया नाबालिग! पूछताछ में उगले चौंकाने वाले राज़। दोस्ती में चोरी! साथी आदित्य फरार – दोनों देते थे अंजाम।गल्ला चुराते नाबालिग को रंगेहाथ पकड़ा, बोला– ‘मेरा दोस्त आदित्य प्लानर है”पहले भी जा चुका हूं रिमांड होम’ – दरभंगा में पकड़े गए नाबालिग चोर का कबूलनामा!नाबालिग ने खोला राज – ‘आदित्य के कहने पर करता हूं चोरी’, बोला– ‘हमेशा साथ करता था आदित्य। तलाश जारी@दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स।
लहेरियासराय थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरभंगा/ देशज टाइम्स। शहर के लोहिया चौक पर रविवार की देर रात एक दुकान से गल्ला चोरी करने की कोशिश में एक नाबालिग युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लहेरियासराय थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।
Bullet Points: फिर से नाबालिग को रिमांड होम भेजा
लोहिया चौक पर चोरी करते नाबालिग गिरफ्तार। गल्ला लेकर भागते समय पुलिस ने पकड़ा। साथी आदित्य सिंह फरार, तलाश जारी। नाबालिग ने चोरी की साजिश कबूली। पहले भी भेजा जा चुका है रिमांड होम। पुलिस ने फिर से नाबालिग को रिमांड होम भेजा।
गल्ला लेकर भाग रहा था नाबालिग, पुलिस ने धर दबोचा
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गश्ती दल की निगरानी में नाबालिग को गल्ला लेकर जाते हुए पकड़ लिया गया। जब पुलिस उप निरीक्षक अर्चना सिंह ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त आदित्य सिंह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है।
नाबालिग ने कबूल किया कि चोरी के बाद उसका साथी उसे गल्ला सौंपकर फरार हो गया।
वह दोनों मिलकर पहले भी चोरी की कई घटनाएं कर चुके हैं।
पहले भी भेजा जा चुका है रिमांड होम
पुलिस ने जानकारी दी कि यह नाबालिग अपराधी पहले भी रिमांड होम भेजा जा चुका है और इसका आपराधिक इतिहास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे फिर से न्यायालय के आदेश पर रिमांड होम भेजा गया है।
मुख्य आरोपी आदित्य सिंह फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
फरार आरोपी की पहचान आदित्य सिंह के रूप में की गई है। पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी की सुनियोजित योजना में नाबालिग का इस्तेमाल किया जा रहा था।