
पटना (DeshajTimes रिपोर्ट): पटना जिले के सरैया गांव के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार के संतुलन बिगड़ने से वाहन सीधे सोन कैनाल की गहराई में जा गिरा। इस मर्मांतक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
झपकी बनी तीन जिंदगियों के खत्म होने की वजह
कार में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली (हाजीपुर) शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्राइव र को झपकी लगने के कारण यह दुर्घटना घटी। तेज रफ्तार कार, पटना के सरैया गांव के पास सिंगल लेन सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरी।
नहर में बहती कार को देख ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
जीतन छपरा के पास नहर में डूबी कार सरैया गांव तक बहती आई और वहीं फंसी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
कार के अंदर का दृश्य देख हर आंख नम हो गई
नहर से बाहर निकाली गई कार जब खोली गई तो तीन शव पीछे की सीट पर मृत मिले। दो अन्य यात्री अगली सीट से जिंदा निकाले गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान, निर्मला देवी, नीतू सिंह, अस्तितु कुमारी के रूप में हुई। वहीं, जख्मियों में जिंदा बचे नंदन सिंह (घायल), रिद्धि सिंह (घायल)।
खतरनाक सड़कें बनीं जानलेवा
सोन कैनाल नहर का जलस्तर इन दिनों काफी ऊंचा है। सड़क की ऊंचाई मात्र तीन फीट ऊपर, और कोई सुरक्षा रेलिंग मौजूद नहीं। स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
शवों को भेजा गया पटना एम्स
तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया। घटना की सूचना परिजनों को दी जा चुकी है, जो अब घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।