
दरभंगा में जल संकट पर प्रशासन एक्शन में! डीएम कौशल कुमार ने दिए सख्त निर्देश।हर गांव में अलग मरम्मती दल भेजने का आदेश – दरभंगा में पानी संकट पर हाई अलर्ट। 24 घंटे में टूटे चापाकलों की मरम्मत और टैंकर से पानी! डीएम दरभंगा ने दिया टास्क।
हर वार्ड को मिलेगा 1000 लीटर पानी
DM कौशल कुमार का आदेश: हर वार्ड में 1000 लीटर पानी सप्लाई सुनिश्चित करें! समरसेबल अब आम लोगों के लिए भी! हाई स्कूलों से पानी मिलेगा पूरे मोहल्ले को।बिजली-पानी की संयुक्त योजना लागू – संकटग्रस्त इलाकों में मिलेगी 24 घंटे सप्लाई@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने पेयजल संकट पर बुलाई आपात बैठक, दिए सख्त निर्देश
दरभंगा, देशज टाइम्स | जिले में लगातार गहराते पेयजल संकट को लेकर आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार, समाहरणालय दरभंगा में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पेयजल संकट से निपटने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
हर गांव के लिए अलग मरम्मती दल भेजने का आदेश
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में चापाकल व नल-जल योजना के मरम्मत कार्य के लिए अलग-अलग टीम भेजी जाए। मरम्मत कार्य में विलंब न हो, इसके लिए अन्य संवेदकों से भी काम लिया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि–
“24 घंटे के अंदर सभी छोटे-बड़े चापाकलों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए।”
नगर परिषदों में टैंकर से पानी सप्लाई का निर्देश
नगर परिषद और नगर पंचायतों को आदेश दिया गया कि प्रत्येक वार्ड में 1000 लीटर की टंकी से ट्रैक्टर के माध्यम से पानी की आपूर्ति करें। जरूरत पड़ने पर नए समरसेबल पंप भी लगाए जाएं।
विद्यालयों के समरसेबल से आम नागरिकों को पानी दें: डीएम
जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों में लगे समरसेबल से स्थानीय नागरिकों को भी पानी उपलब्ध कराया जाए। सभी प्रधानाध्यापक यह कार्य प्राथमिकता से करें।
“इस संकट की घड़ी में विद्यालयों के संसाधनों का उपयोग जनता की सेवा में होना चाहिए,” – डीएम कौशल कुमार
24 घंटे बिजली और पंचायती योजनाओं से भी पानी देने का निर्देश
जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। जिला पंचायती राज अधिकारी को कहा गया कि 15वीं वित्त आयोग और सष्टम योजना से जल आपूर्ति की व्यवस्था करें।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, और सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव राज सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।