
दरभंगा में महिला से दरिंदगी! दहेज न देने पर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश। शादी के बाद शुरू हुआ नरक! ससुरालवालों ने महिला को बेचना चाहा, दिल्ली में हुई हैवानियत। 2 लाख और बाइक के लिए महिला को बेचने की साजिश! पिता ने ऐसे बचाई बेटी की जान।@दरभंगा-घनश्यामपुर, देशज टाइम्स।
दिल्ली से जान बचाकर पहुंची दरभंगा
दर-दर भटक रही मां! बच्चों को छीनने की कोशिश, दिल्ली से जान बचाकर पहुंची दरभंगा। पति और सास ने मिलकर रची साजिश! महिला से देह व्यापार कराने की कोशिश, केस दर्ज। दहेज के लिए रोज की पिटाई, खाना बंद, गालियां – महिला ने सुनाई दर्द भरी दास्तां। सिर्फ एक कपड़ों में लौटी महिला! ससुराल वालों ने सब कुछ छीन लिया, FIR दर्ज।@दरभंगा-घनश्यामपुर, देशज टाइम्स।
दरभंगा की महिला का आरोप – ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर देह व्यापार का दबाव डाला
दरभंगा/घनश्यामपुर, देशज टाइम्स । घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रानी कुमारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना और देह व्यापार में धकेलने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कहा कि पति शुभंकर कुमार ठाकुर, सास मलमल देवी, देवर सुभाष कुमार ठाकुर और सोनू कुमार ठाकुर ने दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
शादी के बाद से शुरू हुआ दहेज का दबाव
हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी शादी, तीन बच्चों की मां है पीड़िता। शादी में पहले ही ढाई लाख रुपये नकद, सोना-चांदी, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य सामान दिया गया था। बावजूद इसके, ससुराल पक्ष की दहेज की मांग जारी रही।
दिल्ली ले जाकर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश
ससुराल पक्ष पीड़िता को दिल्ली ले गया, वहां देह व्यापार करने का दबाव डाला। मना करने पर मारपीट, भूखा रखना, गाली-गलौज और शारीरिक हिंसा की गई। 21 जून को जान से मारने की कोशिश की गई। पिता ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद से जान बचाई।
गहने, कपड़े, बच्चों तक छीनने की कोशिश
दिल्ली से निकलते वक्त सारा सामान और गहने छीन लिए गए। केवल बदन पर कपड़े पहनकर ही मायके पहुंची पीड़िता। बच्चों को भी छीनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मदद से वापस मिलीं संताने।
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस कर रही है कार्रवाई
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश और कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, “कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।“