
दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत दोघरा पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी वीणा देवी, पति उमेश ठाकुर, ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
…लौट रही थी, तभी रास्ते में
वीणा देवी ने बताया कि 12 जुलाई की संध्या करीब 5 बजे वह बकरी चराकर घर लौट रही थी, तभी पमार टोला के कुछ लोग उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। वह किसी तरह मौके से भागकर घर पहुंची, लेकिन हमलावर पीछे-पीछे घर तक आ गए।
घर में घुसकर मारपीट, जेवरात की लूट
आवेदन के अनुसार, नूर मोहम्मद पमार (पुत्र अली हसन पमार), फूलबाबू पमार, साबीर पमार (पुत्र जमील पमार) समेत करीब दो दर्जन लोग वीणा देवी के घर में जबरन घुस आए और मारपीट करने लगे।
बीच-बचाव करने आईं राज कुमार ठाकुर की पत्नी रंजू देवी को भी बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान वीणा देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र, तथा रंजू देवी के गले से सोने की चेन और झुमका भी छीन लिए गए।
…रास्ते में दिख गई तो जान से मार देंगे “
पीड़िता ने कहा कि जब मोहल्ले के लोग शोर सुनकर पहुंचे तो हमलावर धमकी देते हुए यह कहते चले गए कि “रास्ते में दिख गई तो जान से मार देंगे“।
जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने Deshaj Times को बताया –
आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और एसआई भरत कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।