
सिंहवाड़ा, दरभंगा | नगर पंचायत भरवाड़ा क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान रविशंकर साह की 25 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है, जिनका मायका सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के पतनूक्का गांव में है।
पंखे से झूलती मिली लाश, घर में मचा कोहराम
घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, दोपहर के समय किसी पड़ोसी ने जब महिला के घर प्रवेश किया तो ललिता देवी का शव पंखे से लटकता मिला। उसने तुरंत महिला को नीचे उतारा लेकिन घबराकर शव को पलंग पर छोड़कर भाग गया।
दो मासूम बच्चियों को रोते देख भावुक हुए ग्रामीण
मृतका की डेढ़ साल की बेटी नंदिनी और छह माह की एक अन्य बच्ची मां की मौत से बेखबर बिलखती रहीं।
दोनों बच्चियों को पड़ोसी महिलाएं अपने पास ले गईं और उन्हें संभालने की कोशिश की।
पुलिस और FSL टीम पहुंची मौके पर, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा:
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। मृतका के माता-पिता के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पति और परिवार पर सवाल, मायके पक्ष के आने का इंतजार
पति रविशंकर साह और पिता सुरेश साह, दोनों अनाज का छोटा कारोबार करते हैं और अलग-अलग रहते हैं।
घटना के बाद आसपास के घरों में ताले लटकने लगे।
मृतका के मामा पप्पू साह, सनहपुर से मौके पर पहुंचे हैं, जबकि माता-पिता के पहुंचने का इंतजार है।