back to top
18 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga में चुनावी तैयारी जोरों पर, SDO मनीष झा की दो टूक – अपात्र हटेंगे, फर्जी नाम नहीं चलेंगे, जानिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, बेनीपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी श्री मनीष कुमार झा ने की।

अपात्रों को हटाना, पात्रों को जोड़ना लक्ष्य: एसडीओ

श्री झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से बीएलओ (Booth Level Officers) को सहयोग देने की अपील की ताकि—

  • अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें, और

  • योग्य नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, "...नल के पानि पीबय योग्य नहिं!"

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्धारित 11 प्रकार के पहचान दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को सत्यापन फॉर्म के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

बीएलए एवं बीएलओ की भूमिका अहम

बैठक में बताया गया कि बीएलओ और बीएलए (Booth Level Agents) द्वारा नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिसमें संदिग्ध मतदाताओं की जांच की जा रही है। ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दस्तावेज अनिवार्य रूप से मांगे जा रहे हैं।

89.49% मतदाता सूची सत्यापित, शेष पर तेज़ी से कार्य जारी

एसडीओ मनीष कुमार झा ने कहा कि—

“अब तक 89.49% मतदाताओं का सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष बचे कम प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन अगले एक सप्ताह में पूरा किया जाना है। यदि सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें, तो यह कार्य अल्प समय में और अधिक सुचारू ढंग से पूर्ण किया जा सकता है।”

राजनीतिक दलों की भागीदारी

इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • जदयू से कीर्ति मोहन झा

  • राजद से नीलांबर यादव

  • भाकपा से शैलेन्द्र मोहन ठाकुर
    उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  'यात्रीगण कृपया ध्यान दें…' Darbhanga के यात्रियों को बड़ी राहत, इस दिन चलेगी दरभंगा से गोमतीनगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए

साथ ही प्रशासन की ओर से:

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा

  • अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार

  • उप निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा

  • अन्य सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता ज़रूरी

एसडीओ झा ने सभी को आश्वस्त किया कि मतदाता सूची में कोई भी गड़बड़ी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को यह अधिकार है कि उनका नाम सूची में हो, और इसके लिए सभी को समन्वय और सहयोग से कार्य करना होगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

“जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है…” RJD की चुनावी हुंकार! पंचायत स्तर तक संगठन को धार देने की रणनीति

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा एक...

Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत भरवाड़ा में पतंजलि होलसेल स्टोर से हुई चोरी की वारदात...

Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, “…नल के पानि पीबय योग्य नहिं!”

दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पानी की भारी किल्लत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें