जाले, दरभंगा | जाले प्रखंड में नल-जल योजना (Nal Jal Yojana) की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। पंचायती राज विभाग से स्थानांतरण के बाद जब से यह योजना पीएचइडी विभाग (PHED Department) के अधीन आई है, तबसे इसमें सुधार की बजाय लगातार गिरावट देखी जा रही है।
छोटी-छोटी खराबियों से अधिकांश सप्लाई ठप
जाले प्रखंड के अधिकांश वार्डों में छोटी तकनीकी खराबियों के कारण नल-जल की सप्लाई बंद हो गई है। जहां पानी सप्लाई हो भी रही है, वहां सड़कों पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है।
बिना बारिश के जलजमाव, लिकेज से बह रहा पानी
रतनपुर पंचायत के कई इलाकों में ब्रह्मपुर हाट से लखनपुर सीमा तक की पीडब्ल्यूडी सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह जलजमाव नल-जल योजना से हो रहे लिकेज का परिणाम है।
सप्लाई के दौरान जगह-जगह पाइप में कट और लिकेज के कारण अधिकतर पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे न तो घरों में पानी पहुंच रहा है, न ही सड़कें सुरक्षित हैं।
चापाकल सूखे, ग्रामीणों का दबाव बढ़ा
चापाकल के सूख जाने के बाद ग्रामीणों ने वार्ड सदस्यों और नल-जल संचालकों पर दबाव बनाकर तीनों समय पानी सप्लाई शुरू करवा दी है। लेकिन लीकेज की वजह से पानी की बर्बादी अधिक हो रही है और घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा।
सूचना देने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
वार्ड संख्या 10 के सदस्य सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने नल-जल की लिकेज समस्या की सूचना पीएचइडी विभाग के जेई से लेकर कार्यपालक अभियंता तक दी है।
लेकिन अब तक ना कोई मरम्मती कार्य हुआ है, ना ही कोई कार्रवाई की गई है।