केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत के मामले में CBI जांच कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर रविवार की शाम केवटी पंचायत के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला।
बीटू के नेतृत्व में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
इस कैंडिल मार्च का नेतृत्व जितेंद्र कुमार बीटू कर रहे थे। मार्च में पूरानी टोला, रनवे और केवटी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में मोमबत्ती और तख्तियां लेकर जतिन के लिए न्याय की मांग की।
पूरानी टोला से रामेश्वर मंदिर तक निकाला गया मार्च
कैंडिल मार्च की शुरुआत पूरानी टोला चौक से हुई, जो रनवे चौक होते हुए रामेश्वर शिव मंदिर (रनवे) तक पहुँचा। पूरे मार्ग में “जतिन को न्याय दो”, “CBI जांच कराओ”, जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा।
परिजनों को न्याय और ग्रामीणों को राहत की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जतिन की मौत रहस्यमय है और इसमें विद्यालय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। साथ ही घटना के विरोध में आवाज उठाने वाले गांव के निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं।