
दरभंगा। रोड डिपार्टमेंट द्वारा पोल और तार शिफ्टिंग व ट्रांसफॉर्मर मरम्मती कार्य के कारण 23 जुलाई 2025 को शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संबंधित विभाग ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है।
10 बजे सुबह से 3 बजे दोपहर तक बिजली गुल
परमेश्वर चौक से बापू चौक के बीच पोल और तार शिफ्टिंग के चलते वहां लगे दो ट्रांसफार्मर को 10:00 AM से 3:00 PM तक बंद रखा जाएगा।
प्रभावित इलाके:
साहनी टोला
सुंदरपुर
परमेश्वर चौक
11 बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक मरम्मत कार्य
मो. बंगाली टोला स्थित डॉ. रेणुका मित्रा और प्रीतम स्टूडियो के पास लगे ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते 11 केवी एमएल एकेडमी फीडर की आपूर्ति 11:00 AM से 1:00 PM तक बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
बंगाली टोला
रामानंदपथ
VIP रोड शाहगंज (22 नंबर गुमटी)
प्रीतम स्टूडियो
बलभद्रपुर खादी भंडार गली
विशाल मेगा मार्ट के समीप की गली
बिजली विभाग ने की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली कटौती के समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त किया है।