
सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 और 7 के लोगों ने भीषण पेयजल संकट (Drinking Water Crisis) को लेकर बहेड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। नाराज लोगों ने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल आपूर्ति चालू करने की मांग की।
पाइप कटने से बंद हुई जलापूर्ति
भारत पेट्रोलियम द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान नल-जल योजना (Har Ghar Nal Jal) की पाइपलाइन काट दी गई, जिससे इन वार्डों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद टैंकर से शुरू हुई जलापूर्ति
सड़क जाम की सूचना पर नगर परिषद योजना पदाधिकारी कुमार संभव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार और थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा मौके पर पहुंचे।
आक्रोशित लोगों ने कहा कि जल आपूर्ति बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
अधिकारियों के आश्वासन और मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद जाम समाप्त किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप – जलसंकट से जूझ रही है पूरी नगर परिषद
दो वर्षों से अल्पवृष्टि (Low Rainfall) के कारण जलस्तर लगातार नीचे गिरा है।
गर्मी और धूप के कारण अधिकांश चापाकल सूख गए हैं।
वार्डों में नल जल व्यवस्था शोपीस बन चुकी है, पेयजल के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ता है।
प्रशासन को चेतावनी – जल्द समाधान नहीं तो फिर होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल संकट का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो फिर से सड़क पर उतरेंगे। इस बार विरोध और अधिक तीव्र होगा।