
समस्तीपुर | बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है। इससे बिहार से गुजरात के बीच सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी।
हर रविवार को चलेगी उधना-जयनगर स्पेशल
रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल अब 3 अगस्त 2025 से 28 सितंबर 2025 तक हर रविवार को उधना से जयनगर के लिए चलाई जाएगी। यह निर्णय विशेष रूप से त्योहारों और श्रावण मेले को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हर सोमवार को जयनगर से होगी वापसी यात्रा
वहीं, वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल का संचालन 4 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक हर सोमवार को जयनगर से उधना के लिए किया जाएगा।
रेल यात्रियों के लिए खास सुविधा
रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर समेत पूरे उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। इस ट्रेन में आम तौर पर लंबी वेटिंग रहती है, इसलिए अब यात्रियों को रिजर्वेशन में अधिक अवसर मिलेगा।
महत्वपूर्ण सूचना
ट्रेन संख्या 09031 – उधना से जयनगर – हर रविवार
ट्रेन संख्या 09032 – जयनगर से उधना – हर सोमवार
परिचालन अवधि – 03.08.2025 से 28.09.2025 तक