426 करोड़ की सौगात लेकर मधुबनी पहुंचे नीतीश कुमार – कमला नदी से लेकर फुलहर तक विकास की बौछार!कमला नदी से पर्यटन स्थल तक – नीतीश कुमार ने मधुबनी को दी 426 करोड़ की विकास गारंटी! फुलहर बनेगा टूरिस्ट हब! नीतीश कुमार ने किया प्रभु श्रीराम-सीता मिलन स्थल के विकास का ऐलान।@मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो।
–426 करोड़ की बौछार से चमकेगा मधुबनी!
मधुबनी में रेल ओवरब्रिज से लेकर बस अड्डा तक 426 करोड़ की योजनाएं। मधुबनी को मिलेगा नया बस अड्डा, रेल ओवरब्रिज और रोजगार के नए अवसर –426 करोड़ की बौछार से चमकेगा मधुबनी! नीतीश कुमार ने किए दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास@मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो।
नदियों के पुनर्जीवन से लेकर पुल, बस अड्डा, पर्यटन स्थल
लौकही, मधुबनी, देशज टाइम्स। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में आयोजित समारोह में 426 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नदियों के पुनर्जीवन से लेकर पुल, बस अड्डा और पर्यटन स्थल जैसे आधारभूत संरचना परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्य विकास योजनाएं और उनकी लागत:
परियोजना का नाम | लागत (रु.) |
---|---|
पुरानी कमला और जीवछ कमला नदियों का पुनर्जीवीकरण, चार वीयर निर्माण | ₹426 करोड़ (कुल) |
फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना | ₹31.13 करोड़ |
जयनगर में शहीद चौक के पास रेल ओवरब्रिज निर्माण | ₹178 करोड़ |
मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण | ₹14.53 करोड़ |
मुख्यमंत्री का जनता से आग्रह
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन का सहयोग करें ताकि लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
कार्यक्रम की झलकियां:
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे। जदयू कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उनके साथ मौजूद थे, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, प्रभारी मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय समेत अन्य ।