प्रभास रंजन, दरभंगा | जिले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ दो संवेदकों द्वारा दफ्तर में घुसकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कार्यालय में घुसकर ठेकेदारी का दबाव, फिर धमकी
घटना 17 जुलाई 2025 की है। कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार रवि ने लहेरियासराय थाना को दिए गए आवेदन में बताया कि वे अपने कार्यालय में सरकारी कागजातों का निष्पादन कार्य कर रहे थे, तभी लगभग दोपहर 1:00 बजे दो संवेदक प्रतिनिधि उनके कार्यालय में अवैध रूप से प्रवेश कर गए।
आरोप है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाबू साहब कॉलोनी निवासी विकास कुमार सिंह और राय साहब पोखर के निवासी अश्विनी कुमार झा ने कार्यपालक अभियंता पर ठेकेदारी दिलवाने का दबाव बनाया।
इनकार करने पर भड़के आरोपी, की गाली-गलौज
जब अभियंता ने उनके अवैध अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, तो दोनों आरोपी आक्रोशित हो गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। अभियंता के अनुसार, दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इससे वे भयभीत होकर तत्काल पुलिस को सूचना देने पर विवश हो गए।
पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी मौके से फरार
घटना की जानकारी जिलाधिकारी और एसएसपी दरभंगा को भी दी गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तत्काल कार्यालय पहुंची, लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए।
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है, क्योंकि पहले भी इन दोनों द्वारा कार्यालय कर्मचारियों से अभद्रता की शिकायतें मिल चुकी हैं।
पहले भी कर चुके हैं अभद्र व्यवहार
अभियंता ने यह भी आरोप लगाया कि ये दोनों आरोपी पूर्व में भी कार्यालय कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई थी।
यह स्थिति अब कार्यपालिका के सम्मान और कार्य निष्पादन में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप का उदाहरण बन चुकी है, जिसे लेकर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया –
लहेरियासराय थाना में दोनों संवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा,
“मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तहकीकात की जा रही है और दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”