
“मम्मी आ रही हूं…” कहकर दरवाजे से निकली थी घर के लिए आरती, बीच रास्ते से लौटकर आई लाश बनकर –दरभंगा के बहेड़ी के बघौनी गांव में सांप का कहर। सांप ने छीनी एक मासूम की जिंदगी, पहली कक्षा की छात्रा की मौत से गांव में मातम। सांप के डसते ही टूट गई मां की गोद।अंधेरे में जा रही मासूम को सांप ने डसा! बहेड़ी में 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत@बहेड़ी (दरभंगा), देशज टाइम्स
बघौनी गांव में मासूम की सर्पदंश से मौत
बहेड़ी (दरभंगा), देशज टाइम्स | बीती रात बघौनी गांव में एक 8 वर्षीय बच्ची आरती कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। आरती स्वर्गीय धीरेंद्र झा एवं शांति देवी की पुत्री थी और स्थानीय मध्य विद्यालय धांगर में पहली कक्षा की छात्रा थी।
रात में घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात पढ़ाई के बाद अंधेरे में दरवाजे से घर लौटते वक्त एक विषैले सांप ने आरती को डंस लिया। परिजन उसे तत्काल बहेड़ी सीएचसी ले गए, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
घर में मचा कोहराम, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। आरती अपने एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी।
गांव में भय और शोक का माहौल
घटना के बाद गांव में डर और मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांपरोधी उपाय और मेडिकल सुविधा बढ़ाने की मांग की है।