
“दरभंगा को बड़ा तोहफा”, “फ्री”, “बंपर”, “नीतीश सरकार का गिफ्ट” –बिहार कैबिनेट से दरभंगा को बड़ा तोहफा! फ्री जमीन पर बनेगा केन्द्रीय विद्यालय, जानें पूरा फैसला। जहां दरभंगा देखेगा एक रुपए का बड़ा चमत्कार… केन्द्रीय विद्यालय अब दरभंगा में भी! नीतीश सरकार ने दी ज़मीन, सिर्फ 1 रुपये में 30 साल की लीज। खेल अकादमी से लेकर दरभंगा में फ्री में बनेगा केंद्रीय विद्यालय।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: दरभंगा में बनेगा नया केंद्रीय विद्यालय, 5 एकड़ भूमि टोकन रेट पर दी गई
दरभंगा पर नीतीश सरकार की बड़ी मेहरबानी
दरभंगा,देशज टाइम्स। बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें दरभंगा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई।
गोढ़ौला में मिलेगा केंद्रीय विद्यालय को स्थायी ठिकाना
हनुमाननगर प्रखंड के गोढ़ौला मौजा स्थित 5 एकड़ भूमि को केंद्रीय विद्यालय-02, दरभंगा के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार को महज 1 रुपये टोकन राशि पर 30 वर्षों के लिए लीज पर दिए जाने की मंजूरी मिल गई है।
कुल प्रस्तावित रकबा-05 एकड़ भूमि केंद्रीय विद्यालय-02
जानकारी के अनुसार, हनुमाननगर प्रखंड के मौजा गोढ़ौला, थाना संख्या-179, खाता संख्या-1203 विभिन्न खेसराओं की कुल प्रस्तावित रकबा-05 एकड़ भूमि केंद्रीय विद्यालय-02, दरभंगा के भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्र सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त की स्वीकृति दी गयी है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय को मिलेगी ज़मीन
यह भूमि केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दी जाएगी। इसमें लीज नवीकरण का विकल्प भी शामिल है, यानी भविष्य में लीज बढ़ाने की सुविधा भी रहेगी।
बिहार कैबिनेट के 41 फैसलों में एक बड़ा निर्णय
कैबिनेट की इस बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें पत्रकार पेंशन, फ्री बिजली, युवा आयोग, खेल अकादमी, स्कूल और डॉक्टरों पर कार्रवाई जैसे अहम मुद्दे भी शामिल थे। लेकिन दरभंगा को मिला यह तोहफा स्थानीय विकास के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है।