
बेनीपुर, सतीश चंद्र झा, देशज टाइम्स। अलीनगर थाना के हाटगाछी से मंगलवार की देर शाम कथित अपहृत युवती एवं अपहरणकर्ता हिजबुल रहमान उर्फ आरजू को अलीनगर थाना पुलिस ने24 घंटा के अंदर बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
आरक्षी उपाधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरक्षी उपाधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को देर शाम थाना को सूचना मिली कि अलीनगर हाटगाछी से एक लड़की को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठकर अपहरण कर लिया गया है।
दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है
इस संबंध में युवती के पिता द्वारा लिखित आवेदन थाना को दी गई थी। थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने तत्क्षण प्राथमिक दर्ज करते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि इससे संबंधित वीडियो फुटेज से प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के साथ-साथ अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य को स्वच्छता से विश्लेषण करते हुए अलीनगर पुलिस ने बेनीपुर पेट्रोल पंप के समीप कथित अपहृत एवं अपहरण कर्ता हिजबुल रहमान को बरामद कर लिया है एवं दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
न्यायालय में धारा 183 के तहत बयान होगा कलमबद्ध
अल्पवय युवती का न्यायालय में धारा 183 के तहत बयान कलमबद्ध करने हेतु एवं अपहरण कर्ता को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।