
बीएलओ ऐप पर ASAP अपलोड करें ASD सूची! बीडीओ ने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं। 2003 की वोटर लिस्ट वाले भी होंगे शामिल! दस्तावेज जरूरी, BLO को चेतावनी। मतदाता सूची में छूटे नाम अब जुड़ेंगे! BLO अपने बूथ पर समय से रहें मौजूद। BLO Portal पर फोटो अपलोड अनिवार्य! BDO जिज्ञासु ने सख्त लहजे में दिया आदेश। 2 अगस्त से चलेगा दावा-आपत्ति अभियान, दस्तावेज नहीं लिए तो हट सकता है नाम! BLO रहें तैयार! कुशेश्वरस्थान में वोटर लिस्ट जांच पर बीडीओ बोले – तय समय पर हो हर काम।@कुशेश्वरस्थान,देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान में मतदाता सूची पुनरीक्षण,2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले विशेष दावा-आपत्ति को लेकर दिशा-निर्देश, बीएलओ को टास्क
कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। प्रखंड कार्यालय के अम्बेडकर सभागार में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में बीएलओ (Booth Level Officer) एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश देना था।
मतदाता सूची में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य
बीडीओ श्री जिज्ञासु ने बताया कि 2 अगस्त से 1 सितंबर तक मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (Special Summary Revision) के तहत दावा एवं आपत्ति कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस अवधि में बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे उन मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, जिनसे अभी तक यह दस्तावेज नहीं लिए गए हैं।
पुरानी सूची के मतदाताओं के नाम भी होंगे पुनः सत्यापित
बैठक में बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में मौजूद हैं, उनका फोटोग्राफ खींचकर बीएलओ पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इससे पुराने मतदाताओं के नाम और पहचान को अपडेट करने में सहायता मिलेगी।
ASD सूची अपलोड करने की सख्त हिदायत
बैठक के दौरान ASD (Absent, Shifted, Dead Voters) की सूची को BLO ऐप पर 3 अगस्त को हर हाल में अपलोड करने का आदेश भी दिया गया। बीडीओ ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बूथ पर नियमित उपस्थिति अनिवार्य
बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों (Polling Booths) पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और लोगों से संपर्क कर छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने और सुधार हेतु आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मी
बैठक में AERO (Assistant Electoral Registration Officer) रंजीत कुमार महतो, बीएलओ प्रभारी राज कुमार यादव, घनश्याम ठाकुर, रमेश राय, विद्यानंद शर्मा, ननकू प्रसाद राय, उमेश उमंग, मनोज पासवान सहित सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। सभी को मतदाता सूची से जुड़ी ज़िम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशासन का उद्देश्य: 100% अद्यतन मतदाता सूची
बीडीओ श्री जिज्ञासु ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर बूथ की मतदाता सूची अद्यतन, त्रुटिरहित और पारदर्शी हो। इसके लिए बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेताया कि जो बीएलओ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।