जाले | महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) के माध्यम से रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को जाले प्रखंड क्षेत्र के पांच मध्य विद्यालयों की कुल 300 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया।
नौ से 14 वर्ष की छात्राओं को मिला टीका
जाले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि यह टीका 9 वर्ष से 14 वर्ष 11 माह तक की आयु की छात्राओं को ही दिया जाना है। इस अभियान के तहत:
बुनियादी विद्यालय दोघरा की 85 छात्राएं
कस्तूरबा विद्यालय की 30 छात्राएं
घोघराहा विद्यालय की 75 छात्राएं
जाले पश्चिमी विद्यालय की 35 छात्राएं
जाले पूर्वी विद्यालय की 75 छात्राएं
को टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन ने जानकारी दी कि जिला से प्राप्त 300 वायल वैक्सीन के माध्यम से यह अभियान चलाया गया।
यूनिसेफ की भी रही सहभागिता
टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ से मुजतवा हसनैन सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित करना और भविष्य में इससे होने वाले जोखिम को कम करना है।