आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | धरमपुर निवासी दिलीप महतो की पत्नी पूनम देवी ने खुद और अपने पुत्र पर हुए बर्बर हमले को लेकर 15 लोगों के खिलाफ कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में गोपाल पासवान, शिवम पासवान, सोनू पासवान, पप्पू पासवान, सुधीर पासवान सहित 9 नामजद और 6 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
लोहे के फाइटर और रॉड से किया गया हमला
पूनम देवी ने बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 10 बजे उनका बेटा प्रियांशु कुमार महतो बाथरूम गया हुआ था। इस दौरान वह घर के सामने सड़क किनारे पेशाब कर रही थीं, तभी वहां मौजूद युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पीठ में लात मारकर गिरा दिया।
“यहां हम सिगरेट पीते हैं, तुम कैसे पेशाब कर सकती हो”
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी बोले कि “हम यहां रोज सिगरेट पीते हैं, तुम यहां कैसे पेशाब कर रही हो?” गाली देने से मना करने पर लोहे के फाइटर से हमला कर दिया। शोर सुनकर उनका बेटा प्रियांशु बचाने आया, तो उसके सिर पर लोहे की रॉड से दो बार वार कर दिया, जिससे सिर फट गया।
माँ बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल
जब पूनम देवी बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गईं, तो आरोपियों ने उनके सिर पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने पेट और गुप्तांग पर भी प्रहार कर गंभीर चोट पहुंचाई। घटना के बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।