15 साल पहले मर गई शिक्षिका, आज भी उसकी ‘आत्मा’ जिंदा होकर स्कूल में पढ़ा रही ‘मृतका’! 15 साल से मृत प्रमिला कुमारी के नाम पर नौकरी कर रही थी महिला, अब होगा केस दर्ज। धोखा इतना गहरा कि मौत भी नौकरी से नहीं रोक सकी! मुंगेर में फर्जी शिक्षिका पर कार्रवाई के आदेश। ‘रेखा उर्फ प्रमिला’ ने मरे हुए नाम पर 15 साल की सैलरी खा ली!मुंगेर स्कूल में 15 साल से चल रहा था फर्जीवाड़ा! मृतका की जगह पढ़ा रही थी दूसरी महिला@संतोष पांडेय, मुंगेर, भागलपुर,देशज टाइम्स ब्यूरो।
15 साल से मृत महिला के नाम पर नौकरी! मुंगेर में शिक्षिका की फर्जी पहचान उजागर, कार्रवाई के आदेश
मुंगेर | देशज टाइम्स — मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने लोक जन शिकायत की सुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया। मुंगेर जिले के गोखुल ग्राम स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पिछले 15 वर्षों से एक महिला मृत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के नाम पर नौकरी कर रही थी।
फर्जी दस्तावेज़ पर बन गई ‘शिक्षिका’
प्रमिला कुमारी, जिनकी मृत्यु अनिल कुमार यादव की पत्नी के रूप में वर्षों पहले हो चुकी थी। उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर रेखा कुमारी नामक महिला शिक्षिका के रूप में नौकरी कर रही थी। महिला ने प्रमिला कुमारी उर्फ रेखा कुमारी के नाम से खुद को पेश कर रखा था।
आयुक्त ने दिए कानूनी कार्रवाई के आदेश
प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया है कि इस मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए। दस्तावेजों की सत्यता की तत्काल जांच की जाए। फर्जी शिक्षिका के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया है।
शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
फर्जी नियुक्तियों पर सरकार पहले ही सख्त है। इस घटना ने सरकारी विद्यालयों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम की खामियों को उजागर किया है। बिहार में फर्जी शिक्षकों के मामलों की जांच अब और तेज हो सकती है।