मधुबनी | दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्वाचन से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
निर्वाचन सॉफ़्टवेयर में कर्मियों के डेटा एंट्री पर विशेष ज़ोर
आयुक्त ने सबसे पहले Election Software में कर्मियों के डेटा एंट्री की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि समयबद्ध व त्रुटिरहित प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए। साथ ही AMF (Assured Minimum Facility) के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं – जैसे रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि उपलब्ध कराना अनिवार्य बताया।
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में Dispatch Centre एवं Strong Room की तैयारी, उसकी सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य लॉजिस्टिक जरूरतों की समीक्षा की गई। मतदान कर्मियों व वाहनों की उपलब्धता को लेकर भी आयुक्त ने विस्तृत समीक्षा की और तैयार रहने का निर्देश दिया।
शस्त्र अनुज्ञप्तियों व अपराध नियंत्रण पर चर्चा
शस्त्र दुकानों और अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, निर्वाचन अपराधों की जांच, बंध पत्र भरना और CCA प्रस्तावों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा, एसपी योगेन्द्र कुमार, डीडीसी सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, एसडीओ सदर चंदन कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, और डीपीआरओ परिमल कुमार समेत कई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।