Bihar में ‘International Jail’! विदेशी कैदी रहेंगे अलग ‘अंतरराष्ट्रीय मानक’ वाली जेल में! Darbhanga और Benipur मंडलकारा-Madhubani समेत 22 जिलों में 5.58 करोड़ से ’High-Tech Jail’| जहां, बिहार में पहली बार विदेशी कैदियों के लिए बनेगी ‘स्पेशल जेल’, भीड़भाड़ खत्म! बिहार की जेलों में बनेंगी 198-198 कैदियों की नई बैरकें। जानिए कहां और क्यों। बक्सर में 5.58 करोड़ की ‘अंतरराष्ट्रीय जेल’!
दरभंगा से बक्सर तक – बिहार की जेलों में जल्द बड़ा बदलाव, 4 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट –22 जिलों में जेलों का मेगा अपग्रेड
विदेशी कैदियों के लिए खास इंतजाम। विदेशी कैदियों की सुरक्षा के लिए बिहार में ‘हाई-टेक जेल’ की शुरुआत। बिहार के 22 जिलों में जेलों का मेगा अपग्रेड, 4 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट – दरभंगा से बक्सर तक – बिहार की जेलों में बड़ा बदलाव, जानिए किन जिलों में क्या होगा नया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट@पटना,देशज टाइम्स।
बिहार के दरभंगा मंडलकारा, बेनीपुर मंडलकारा समेत मधुबनी में जेल सुविधाओं में विदेशी कैदियों के लिए बनेगी विशेष जेल
पटना, देशज टाइम्स — बिहार में कारागार सुविधाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बक्सर जिले में विदेशी कैदियों के लिए विशेष जेल (Special Jail) के निर्माण को मंजूरी मिल गई है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों विदेशी कैदियों को रखने की व्यवस्था होगी। इस परियोजना पर 5.58 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
22 जिलों में तेज़ी से चल रहा निर्माण कार्य
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने समीक्षा बैठक में बताया कि बिहार के 22 जिलों — आरा, औरंगाबाद, बेतिया, बांका, भभुआ, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, मधेपुरा, लखीसराय, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीवान और सुपौल — में नए भवन, बैरक, अधीक्षक आवास, कक्षपाल बैरक, चाहरदीवारी, शौचालय और स्नानागार बनाए जा रहे हैं।
काम में देरी पर सख़्ती: सचिव ने नाराज़गी जताते हुए चार संवेदकों को काली सूची (Blacklist) में डाला। निर्देश: सभी परियोजनाएं प्राथमिकता के आधार पर तय समय में पूरी की जाएं।
बक्सर में बनेगी अंतरराष्ट्रीय मानकों की जेल
बक्सर के केंद्रीय कारा के बाहर बनने वाली यह विशेष जेल पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी। सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पुरुष और महिला विदेशी कैदियों के लिए अलग व्यवस्था होगी।
नई बैरकों से कम होगी भीड़भाड़
दरभंगा मंडल कारा, बेनीपुर उपकारा, बक्सर, मोतिहारी और कैमूर में 198-198 कैदियों की क्षमता वाली नई बैरकें तैयार की जा रही हैं। बगहा में कक्षपाल बैरक का निर्माण भी जारी है। इन परियोजनाओं से जेलों में भीड़भाड़ कम होगी और कैदियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।