कमला नदी में मासूम की डूबकर मौत! खेल-खेल में चली गई थी गहरे पानी में। अलीनगर के श्यामपुर गांव में मातम! 7 साल की बच्ची नदी में डूबी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। खेलते-खेलते जिंदगी खत्म! स्नान करने गई बच्ची कमला नदी में समाई।@मनोज कुमार झा, अलीनगर,दरभंगा देशज टाइम्स।
7 वर्षीय प्रियांशी की नदी में दर्दनाक मौत – बहनों संग स्नान करने गई थी नदी किनारे। घरवालों को बिना बताए नदी पर गई मासूम – लौटकर आई लाश, गांव में कोहराम। दरभंगा के अलीनगर में दर्दनाक हादसा! 7 साल की बच्ची डूबी, बहनों संग गई थी नहाने@अलीनगर,दरभंगा देशज टाइम्स।
कमला नदी में नहाने गई 7 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
अलीनगर। थाना क्षेत्र के नरमा नावानगर पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। राजशरण यादव एवं प्रियंका देवी की 7 वर्षीय पुत्री प्रिंसी कुमारी कमला नदी में नहाने गई थी, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
बच्चियां नहाने गईं, प्रिंसी नहीं लौटी
जानकारी के अनुसार, घर से बिना बताए कुछ बच्चियां गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित मोईन घाट पर नहाने गई थीं। स्नान के दौरान प्रिंसी गहरे पानी में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर बाकी बच्चियों को उसके डूबने का अंदेशा हुआ। घबराई बच्चियां दौड़कर घर आईं और परिजनों को सूचना दी।
मिट्टी से सटी मिली बच्ची की लाश
परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद बच्ची का शव नदी के नीचे मिट्टी से सटा हुआ मिला। बाहर निकालने पर जीवित होने का कोई संकेत नहीं था, जिससे परिवार और गांव के लोग गहरे शोक में डूब गए।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की सहमति से आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया। मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।