बेनीपुर, दरभंगा: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव एवं युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता सुशील चौधरी को जदयू विधि प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सुशील चौधरी के जिला अध्यक्ष बनने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार के प्रति आभार जताया।
नेताओं ने दी बधाई
जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने पर जदयू नेत्री खुशबु कुमारी, सच्चिदानंद झा, मिथिलेश राय, प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, प्रेम कुमार झा, नगर अध्यक्ष मुश्कुर आलम, अमित कुमार राय बिट्टू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ता चौधरी को बधाई दी।
नए नेतृत्व से बढ़ेगी ऊर्जा
पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि सुशील चौधरी के नेतृत्व में जदयू विधि प्रकोष्ठ दरभंगा और अधिक मजबूत होगा तथा अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं को संगठित करने में नई ऊर्जा का संचार होगा।