छात्रा ने किया विरोध तो दबंगों ने कर दी पिटाई, पर्स से 3 हज़ार छीन ले भागे। बस स्टॉप पर खड़ी छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट। छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को मारा-पीटा, पर्स छीनकर आरोपी फरार।@आंचल कुमारी, कमतौल-दरभंगा, देशज टाइम्स।
सड़क पर खड़ी थी, हुई छेड़खानी, विरोध करने पर बना हैवान
दबंगों ने छात्रा को फिर बनाया शिकार! विरोध पर की पिटाई, रुपए भी लूटे। पहले भी कर चुके हमला! अब दोबारा छात्रा को पीटा और छीन लिए 3 हज़ार रुपए।लंगड़ा मोड़ पर शर्मनाक वारदात – छात्रा के विरोध पर दबंगों ने किया हमला। सड़क पर खड़ी छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी बने हैवान@कमतौल-दरभंगा, देशज टाइम्स।
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट और छिनतई
कमतौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र की एक स्नातकोत्तर की छात्रा ने तीन युवकों पर छेड़खानी, मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना कैसे हुई….दरभंगा जाने के लिए बस
आरोप के अनुसार, 8 अगस्त को छात्रा दरभंगा जाने के लिए बस पकड़ने माधोपट्टी के समीप लंगड़ा मोड़ पर खड़ी थी। इसी दौरान मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के सद्दुल्लहपुर पोखरौनी निवासी अहमद अली, अमजद अली और चंदन कुमार वहां पहुंचे और छात्रा से छेड़खानी करने लगे।
विरोध पर मारपीट और लूटपाट
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पर्स से तीन हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
पुराना मामला भी जुड़ा
पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में भी उन्हीं आरोपितों ने छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की थी। उस समय कमतौल थाने में प्राथमिकी संख्या 102/23 दर्ज की गई थी।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच एएसआई ललन कुमार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।