दरभंगा। केवटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर गांव में मंगलवार को विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के तहत अतरबेल-विशनपुर पथ से हनुमाननगर तक बनाई जाएगी।
सड़क निर्माण की योजना
कुल लागत: 1 करोड़ 10 लाख रुपये
लंबाई: 1.300 किमी
निर्माण प्रकार: पीसीसी सह कालीकरण सड़क
विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा –
विधानसभा चुनाव से पहले सभी आवश्यक विकास कार्य पूरे करने की योजना है।
हनुमाननगर की सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी।
उनके कार्यकाल में अब तक 250 किमी सड़क का निर्माण हुआ है।
इनमें से लगभग 100 सड़कों को पहले सिर्फ मिट्टीकरण और खरंजा कर छोड़ दिया गया था, लेकिन अब उन्हें भी मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है।
कार्यक्रम में शामिल लोग
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिलीप यादव, मुखिया पिंकी देवी, अरुण दास, विशुन देव दास, चूल्हाई साफी, नंद किशोर चौधरी, रामबाबू तिवारी, संजय सहनी, संजय चौधरी, श्याम भगत एवं कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।