जाले | थाना परिसर में मंगलवार को सीओ वत्सांक की अध्यक्षता और एसआई एस. अहमद खान की उपस्थिति में परामर्श सभा आयोजित की गई।
सभा के दौरान भूमि विवाद से जुड़े तीन मामले पटल पर आए।
सभी मामलों की सुनवाई दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई।
आपसी सहमति से तीनों विवादों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया।
सीओ ने जानकारी दी कि यह विवाद दोघरा, जाले और मुरैठा से संबंधित थे, जिन्हें सफलतापूर्वक निपटा दिया गया।