आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | सुपौल बाजार स्थित कोचिंग पढ़ने निकले 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। छह दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई अता-पता न मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
मां की आंखों में इंतजार, पुलिस के लिए चुनौती
लापता छात्र की मां मधु देवी अपने बेटे की सुरक्षित बरामदगी को लेकर लगातार आस लगाए बैठी हैं। स्थिति इतनी भावुक है कि मां सही से बोल भी नहीं पा रही हैं। उनकी आंखों से आंसू लगातार बह रहे हैं।
दूसरी ओर, छात्र का न मिलना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है।
अपहरण और हत्या की आशंका में दर्ज एफआईआर
पीड़िता मां ने आशंका जताई है कि कुछ युवकों ने उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी है। इस संबंध में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना?
14 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे कृष्ण कुमार मंडल अपने घर खानपुर से सुपौल बाजार कोचिंग के लिए निकला।
मां ने फोन पर बात की तो कृष्ण ने कोचिंग खत्म कर घर आने की बात कही।
इसके बाद भी देर शाम तक वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने 4–5 लोगों पर संदेह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
जांच में बुरे संगत और लेन-देन की बात
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आ रहा है कि कृष्ण की संगत कुछ गलत लड़कों से थी। साथ ही, आपसी रुपया-पैसा लेन-देन का मामला भी जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी सच्चाई उद्भेदन के बाद ही सामने आ पाएगी।
थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया –
लापता छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस पूरी ताकत से काम कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और छानबीन जारी है।