
Darbhanga के रास्ते गांजे की बड़ी तस्करी, असम-नागपुर से जुड़े थे तार, 50 लाख के गांजा का खेप Darbhanga Route से पकड़ाया! मुजफ्फरपुर में 50 लाख का गांजा पकड़ा गया! दरभंगा रूट से पकड़ा गया ट्रक! 50 लाख का गांजा चायपत्ती की आड़ में, दो तस्कर गिरफ्तार।@दरभंगा-मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 50 लाख का गांजा बरामद – दरभंगा रूट से नागपुर जा रही थी खेप
ट्रक में चायपत्ती की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। दरभंगा के रास्ते से गुजर रहा था ट्रक! गुप्त सूचना पर DRI ने पकड़ा, 50 लाख का माल जब्त। मुजफ्फरपुर ब्रेकिंग: 50 लाख का गांजा बरामद, असम से नागपुर भेजी जा रही थी खेप@दरभंगा-मुजफ्फरपुर,देशज टाइम्स।
असम के गुवाहाटी से गांजा लेकर दरभंगा के रास्ते नागपुर जा रहे थे, एनएच-57 पर DRI की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर| दरभंगा, देशज टाइम्स | डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में टीम ने एक ट्रक से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया है।
दरभंगा रूट से पकड़ी गई खेप
जानकारी के मुताबिक, तस्कर असम के गुवाहाटी से गांजा लेकर दरभंगा के रास्ते नागपुर जा रहे थे। ट्रक में गांजे को चायपत्ती की बोरियों के बीच छिपाया गया था, ताकि जांच में पकड़ न आए।
मैथी टोल प्लाजा पर घेराबंदी
डीआरआई को सूचना मिली थी कि दरभंगा की ओर से एक ट्रक नशीले पदार्थ की खेप लेकर गुजरने वाला है। इसके बाद टीम ने एनएच-57 पर मैथी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। कुछ ही देर में एमएच नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया। जांच के दौरान गांजे की भारी खेप बरामद हुई।
दो तस्कर गिरफ्तार
मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान देवेंद्र नूनिया और अनिल कुमार तिवारी, निवासी रामनदपुर, मऊगंज (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। एक खुद को चालक बता रहा था, जबकि दूसरा सहयोगी के रूप में साथ था।
आगे की कार्रवाई
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि बरामद खेप की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। टीम तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।