
दरभंगा में आज बिजली कटौती अलर्ट! दोपहर 11 से 2 बजे तक इन इलाकों में रहेगा ब्लैकआउट। बाजार समिति और कटहलवारी फीडर बंद! दरभंगा के इन मोहल्लों में 3 घंटे की बिजली गुल।बिजली विभाग का बड़ा ऐलान – आज 11 से 2 बजे तक इन इलाकों में अंधेरा रहेगा। दरभंगा के लोग – 11 KV फीडर होगा बंद। दरभंगा के इन इलाकों में दोपहर तक बिजली रहेगी गायब! 3 घंटे तक अंधेरे में रहेंगे दरभंगा के कई इलाके – बिजली विभाग ने जारी किया नोटिस। देखिए पूरी लिस्ट@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी | 26 अगस्त को कई क्षेत्रों में 11KV फीडर पर मेंटेनेंस कार्य
दरभंगा, देशज टाइम्स।
बिहार राज्य विद्युत बोर्ड (BSPHCL) के अधीन स्थानीय विद्युत आपूर्ति विभाग ने जानकारी दी है कि 26 अगस्त 2025 को जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका कारण है 11KV फीडरों पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य (Maintenance Work)।
नाका-1 PSS से निकलने वाले क्षेत्र प्रभावित
विद्युत विभाग के अनुसार नाका-1 PSS से जुड़ा 11KV बाजार समिति फीडर 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले क्षेत्र इस प्रकार हैं—
नाका-1, नीमपोखर, कैदराबाद, कर्पूरी द्वार, आजमनगर, रुहेलआ गंज, कल्पना सिनेमा क्षेत्र, शिवधारा, फूलवाली गली, शिक्षक कॉलोनी आदि। इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
बेला PSS से जुड़े दो फीडर रहेंगे बंद
इसी प्रकार, बेला PSS से निकलने वाले 11KV कटहलवारी फीडर एवं इमरजेंसी फीडर को भी मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा।
इस बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले क्षेत्र निम्नलिखित हैं—बाघमोड़,बेला मोड़, PTC, श्यामा रेजिडेंसी, कटहलवारी, भंडार चौक, विद्यापति चौक, MLSM कॉलेज (MLSM College, Darbhanga), दीवानी तकिया, मित्रा हॉस्पिटल, बरही टोला आदि।
मेंटेनेंस कार्य क्यों आवश्यक है?
विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि नियमित लाइन चेकअप, पुराने तारों की मरम्मत, और ट्रांसफार्मर से जुड़ी तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए समय-समय पर फीडरों पर मेंटेनेंस किया जाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते इन कार्यों को न किया जाए तो—बिजली आपूर्ति में बड़े पैमाने पर रुकावट आ सकती है। ओवरलोडिंग और शॉर्ट-सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के मौसम में लाइन ट्रिपिंग और पावर फेलियर आम हो जाते हैं।
उपभोक्ताओं के लिए सुझाव
पानी भरकर रखें: बिजली कटौती के दौरान पानी की टंकी मोटर न चलने से दिक्कत हो सकती है। इन्वर्टर/UPS चार्ज रखें: जरूरी काम के लिए बैकअप तैयार रखें। फ्रिज का ध्यान रखें: बिजली न रहने पर बार-बार फ्रिज न खोलें ताकि ठंडक बनी रहे। मोबाइल व लैपटॉप चार्ज कर लें: कामकाजी लोगों को परेशानी न हो।