
दरभंगा ब्रेकिंग: 27 लाख से अधिक मतदाता सूची में शामिल, लेकिन हजारों नाम अब भी गायब! दरभंगा में मतदाता सूची का बड़ा खुलासा! 27.99 लाख वोटरों की हुई गिनती, जानें किसका नाम छूटा। डीएम कौशल कुमार की सख्त अपील: अपना नाम वोटर लिस्ट में देखें, 1 सितंबर तक ही मौका। क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से गायब है? अब 1 सितंबर तक ही दर्ज करा सकते हैं!@दरभंगा,देशज टाइम्स।
डीएम कौशल कुमार-एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की बड़ी बैठक, 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट
डीएम कौशल कुमार-एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की बड़ी बैठक: मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने के लिए खास अभियान शुरू। नवविवाहिताओं को प्राथमिकता! डीईओ बोले – वोटर लिस्ट में सबसे पहले दर्ज हों नया नाम। बीएलओ घर-घर कर रहे सत्यापन, 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम वोटर लिस्ट@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में डीएम-एसएसपी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, मतदाता सूची दावे-आपत्ति पर हुई चर्चा
दरभंगा, देशज टाइम्स – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से जुड़ी जानकारी साझा की गई।
27.99 लाख मतदाता सूची में शामिल
निर्वाचन विभाग के अनुसार, दरभंगा जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27,99,852 मतदाता शामिल हुए हैं। इनमें: पुरुष – 14,73,817, महिला – 13,25,991, थर्ड जेंडर – 44, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
1 सितंबर तक दर्ज होंगे दावा-आपत्ति
कोई भी व्यक्ति 01 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दाखिल कर सकता है। फॉर्म 6 – नया नाम दर्ज कराने के लिए, फॉर्म 7 – नाम हटाने के लिए, फॉर्म 8 – नाम/पते में संशोधन के लिए, अब तक जिले में कुल 14,252 नए आवेदन (फॉर्म-6), 1,613 नाम हटाने (फॉर्म-7) और 9,647 संशोधन (फॉर्म-8) के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नवविवाहिताओं पर विशेष फोकस
डीईओ ने कहा कि नवविवाहिताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अभी जिले का लिंगानुपात 900 पर पहुंच गया है, जो पहले 924 था।
बीएलओ की घर-घर जांच
24 और 25 अगस्त को सभी 3329 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन किया जा रहा है। योग्य मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई।
दावे-आपत्तियों के लिए कैंप
हर प्रखंड, अंचल और नगर निकाय कार्यालय में Voter Facilitation Centre (VFC) बनाया गया है। यहां 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दावे-आपत्तियां ली जा रही हैं।
कोर्ट के आदेश पर सूची सार्वजनिक
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ऐसे सभी मतदाताओं की सूची भी प्रकाशित की गई है, जिनका नाम पिछले वर्ष की सूची में था लेकिन इस बार हटाया गया है। संबंधित मतदाता अपनी EPIC संख्या से कारण जान सकते हैं।
बैठक में शामिल लोग
बैठक में सहायक समाहर्ता के., उप-निर्देशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों की ओर से देवेंद्र कुमार झा, गोपाल ठाकुर, सत्यनारायण पासवान, बसंत कुमार झा, मुकुंद चौधरी, वैश्य विश्वनाथ चौधरी, दीपेश कुमार राम, गगन कुमार झा और अशोक नायक मौजूद थे।