
दरभंगा के जाले में दबंगों का कहर! जाले में सामान का पैसा मांगा तो टूट पड़े बदमाश, युवक को घायल कर ₹8000 लेकर फरार। दुकानदार के बेटे के 5 दांत तोड़े, ₹8 हजार लूटकर फरार। जाले में दुकान पर हमला! पैसे मांगने पर युवक को बेरहमी से पीटा, दांत तोड़े – कैश गायब।दुकानदार के बेटे को लहूलुहान कर ₹8000 लूटे, दरभंगा में तीन बदमाशों की दबंगई। कैश मांगा तो टूट पड़े बदमाश! युवक को पीट-पीटकर किया घायल।@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जाले के दुकान में तोड़फोड़ कर युवक की पिटाई, ₹8,000 लूटे — तीन पर केस दर्ज
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी महदई चौक स्थित एक जनरल स्टोर पर लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित दुकानदार श्याम साह के पुत्र अशोक कुमार साह ने पुलिस को आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी।
सामान लेकर भागने की कोशिश
15 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे, दुकानदार का 19 वर्षीय पुत्र युवान राज दुकान संभाल रहा था। इसी दौरान तेतर बैठा (25 वर्ष, पुत्र तेतर बैठा, वार्ड-16 निवासी), विनय कुमार (20 वर्ष, पुत्र स्व. मोहन सिंह), विशाल कुमार (22 वर्ष, पुत्र स्व. मोहन सिंह) दुकान से सामान लेकर बिना पैसे दिए जाने लगे।
विरोध करने पर की गई मारपीट
युवान राज ने पैसे की मांग की तो तीनों आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें उसके पांच दांत टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
₹8 हजार नकद की लूट
मारपीट के बाद आरोपित गल्ला से करीब ₹8,000 नकद लेकर फरार हो गए।
इलाज जारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज जारी है।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह तीनों आरोपी पहले भी दो बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच का जिम्मा उन्होंने स्वयं लिया है।