
दरभंगा के जाले में महिला को पिस्टल से मारा सिर पर वार, जेसीबी से घर तोड़े, 30 भर सोना लूट ले गए! जाले में खौफनाक वारदात! पिस्टल से महिला का सिर फाड़ा, जेसीबी से उजाड़ा घर। गांव में आतंक: हथियारबंद बदमाशों ने महिला को किया लहूलुहान, घर तोड़कर लूट ले गए। पति को बचाने गई महिला पर पिस्टल से हमला, बेहोश हुई; बदमाशों ने घर तबाह कर लूट लिया सबकुछ। जेसीबी से उजाड़ा आशियाना, 30 भर सोना और मोबाइल लूटे! महिला को हत्या की धमकी।@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जाले में दबंगई देखिए, महिला पर पिस्टल से हमला, जेसीबी से घर किया ध्वस्त, सोना-नकदी लूटे
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में दबंगई और मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पिस्टल से महिला पर हमला, उसके पति को पीटा, जेसीबी से बना-बनाया घर तोड़ा और सोना व नकदी लूट ली।
पीड़िता बोलीं: पति को बचाने गई पिस्टल से किया हमला
मुरैठा निवासी गंगा प्रसाद साह की पत्नी सुधा देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बीते 20 अगस्त को गांव के ही स्व. गौरी साह का पुत्र अरुण साह, उसका भाई सुरेन्द्र साह, पुत्र अंकित साह और उदीत साह का पुत्र बैजू साह सहित अन्य लोग हरवे-हथियार लेकर उनके घर पर पहुंचे।
इनलोगों ने उसके पति पर हमला कर दिया। जब सुधा देवी पति को बचाने गई तो अरुण साह और अंकित साह ने पिस्टल से सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
जेसीबी से घर ध्वस्त, सोना-नकदी लूट
पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि हमलावरों ने जेसीबी मशीन से उनके बने-बनाए घर को ध्वस्त कर दिया। घर से करीब 30 भर सोना और 40 हजार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। जाते-जाते धमकी भी दी कि यदि इस घटना की सूचना पुलिस या कोर्ट को दी गई तो जान से मार दिया जाएगा।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात एसआई भरत कुमार को सौंपी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।